शुक्रवार, 21 मई 2010

हमसफर के साथ सफर .. एक अनुभव

शादी की पचीसवीं वर्षगांठ (20 मई) पर एक अनुभव (संस्मरण) साझा कर रहा हूँ.


----- लोग भी तो आदी हो गये थे तुम्हें और मुझे साथ-साथ देखने को. शुरूआती दिनों में बेशक साथ-साथ होने पर प्रश्न खड़े हुए हों पर समयांतराल के बाद साथ-साथ न होने पर प्रश्न खड़े होते थे. प्रश्न भी अजीब होते हैं ना .. कभी-कभी प्रश्न जिससे होता है उसे छोड़कर सबके सामने उपस्थित हो जाते हैं. ख़ैर .. याद है तुम्हें हम हमेशा साथ-साथ बस में सफर करके यूनिवर्सिटी जाते थे. मैं पहले आ जाता तो तुम्हारा इंतजार करता था. तुम आती जरूर थी. और यदि तुम पहले आ जाती थी तो तुम इंतजार करती थी (पर ऐसा बहुत कम होता था).


और उस दिन ---- इंतजार लम्बा होता गया. आज अनुमान लगाकर देखना उस दिन की उस व्यग्रता को जो मेरे अन्दर रही होगी. तुम नहीं आयी. कंडक्टर भी शायद मुझे अकेला सफर नहीं करवाना चाहता था. पर कब तक .. तुम नहीं आयी और बस को गंतव्य तक जाना ही था. बस स्टार्ट हो गयी और मैं ... मुझे यह स्वीकार नहीं था कि तुम्हारे बिना मैं जाऊँ और एकाएक मैं उतर गया था बस से.


क्यों नहीं आयी! हद है कल बता तो सकती थी कि नहीं जाना है, मैं भी नहीं आता. थक हार कर मैं फिर एक दूसरी बस से यूनिर्सिटी चला गया. अरे! यह क्या तुम तो वहाँ पहले से ही पहुँची हुई थी. पूछने पर तुमने बताया कि तुम उसी बस से आयी थी जिस बस से मैं उतर गया था. हुआ यह कि जिस क्षण मैं बस से उतरा था ठीक उसी क्षण तुम बस में सवार हुई थी. मैं आगे वाले गेट से उतरा और तुम पीछे वाले गेट से बस में प्रवेश की. और फिर बस में बैठे तमाम लोगों (अधिकांश प्रतिदिन के मुसाफिर थे) की अर्थपूर्ण मुस्कराहट को झेलेते हुए तुम आ गयी थी.


पचीस सालों के जिन्दगी के सफर (हमसफर के रूप में) के बाद आज उस सफर को याद करके रोमांचित हूँ मैं ---


और तुम ----


image









इन फूलों में रंग नहीं भर पाया. तुम इस अवसर पर मुझसे 800 किमी. दूर जो बैठी हो. तुम्हारे लौटने पर इसमें रंग भी भरूंगा।


आज २५ मई को तुम वापस आ गयी हो तो गुलाब भी रंगीन हो गया


9 टिप्‍पणियां:

दीपक 'मशाल' ने कहा…

:) कैसे इतनी समानता हो सकती है??? यही कभी मेरे साथ भी हुआ था किसी को लेके.. :)

दिलीप ने कहा…

bahut khoob...aur haan ishwae kare un gulaabo me jaldi rang bhare...

शेफाली पाण्डे ने कहा…

der se hee sahee....shadee kee varshgaanth mubarak...

स्वप्न मञ्जूषा ने कहा…

vaivahik varshgaanth ki bahut bahut badhaii..

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

Belated Happy anniversary Verma ji !

विनोद कुमार पांडेय ने कहा…

चाचा जी वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई..

वाणी गीत ने कहा…

खूबसूरत यादें ...मुबारक हो ...!!

nilesh mathur ने कहा…

आप ने जो प्रसंग लिखा है उसमे आप दोनों का अटूट प्रेम झलकता है,
आपका ये प्रेम सदा यूँ ही बना रहे!
दो पंक्तिया आपकी वर्षगाँठ पर.......

दुःख अजनबी की तरह

मुह मोड़ कर चल दे

हर मोड़ पर

खुशियों से मुलाक़ात हो!

वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई.

vandana gupta ने कहा…

shadi ki varshgaanth ki hardik badhayii.