रविवार, 23 मई 2010

दिल्ली ब्लागर मिलन : जलज़ला भी आया

दिल्ली ब्लागर सम्मेलन

बहुत ही सुकून

और सौहार्दपूर्ण वातावरण में

सम्पन्न हुआ,

जलज़ला भी आया

पर वह नहीं जो आप सोच रहे हो

मुझे पता है आप

क्या जानने को आतुर हो

अपने बाल नोच रहे हो.

जलज़ला विचारों का आया

जलज़ला सदभाव का आया

जलज़ला मुस्कराहटों का आया

जलज़ला नई आहटों का आया

अब तक पेट दर्द कर रहा है

वहाँ जो कुछ खाया

image

सम्भल नहीं रहा है

वहाँ से जो स्नेह

और प्यार लाया.

कुछ अन्य मुद्दों पर भी बात हुई

उसकी चर्चा कोई और करेगा

अविनाश जी शादी में गये हैं

कौन कौन आया बता सकता हूँ

जो नहीं पहुँच पाये उनको

इस तरह तो सता ही सकता हूँ

जो नहीं आये थे

उनका नाम लिख नहीं सकता,

नाम लिख रहा हूँ जो आये थे

जो स्नेह प्यार और नई आशा

की चाशनी में डुबाकर समोसा खाये थे

जो आये थे उनमें अपना नाम ढूढ़ ले :

जय कुमार झा, रतन सिंह शेखावत, एम वर्मा, राजीव तनेजा, संगीता पुरी, विनोद कुमार पाण्डे, बागी चाचा, पी के शर्मा, ललित शर्मा, अमर ज्योति, अविनाश वाचस्पति, संजू तनेजा, मानिक तनेजा, मयंक सक्सेना, नीरज जाट, अंतर साहिल, मयंक, आशुतोष मेहता, शाहनवाज़ सिद्दिकी, राहुल राय, डाँ वेद व्यथित, राजीव रंजन प्रसाद, अजय यादव, अभिषेक सागर, डाँ प्रवीन चोपड़ा, प्रतिभा कुशवाहा, प्रवीण कुमार शुक्ला, खुशदीप सहगल, इरफान खान, योगेश कुमार गुलाटी, उमाशंकर मिश्रा, सुलभ जायसवाल, चंडीदत्त शुक्ल, राम बाबू सिंह, अजय कुमार झा, देवेन्द्र गर्ग, घनश्याम बघेला, सुधीर कुमार

image

5 टिप्‍पणियां:

राजकुमार सोनी ने कहा…

बहुत बढिया। बहुत खूब। फोटोग्राफ्स को देखकर बधाई दे चुका हूं एक बार और ले लीजिए।

Udan Tashtari ने कहा…

ग्रुप फोटोग्राफ बढ़िया रहा. अब सबके नाम जानकर जरा तसल्ली हुई. :)

दीपक 'मशाल' ने कहा…

ये बढ़िया तरीका है सर... क्या खूब कविता लिख कर आपने विवरण दिया.. :) बहुत-बहुत बधाई आप सबको और मुझे भी..

honesty project democracy ने कहा…

बहुत ही शानदार प्रस्तुती और सभी ब्लोगरों को हम बताना चाहते हैं की वर्मा जी का विशेष योगदान है इस ब्लोगरों के सभा के सफल समापन में / आशा है वर्मा जी इसी तरह सक्रियता से ब्लोगरों के सभा को अपना हार्दिक सहयोग देते रहेंगे / वर्मा जी आपने बहुत बढ़िया और हार्दिक स्वागत किया ब्लोगरों का इसके लिए आप की जितनी तारीफ की जाय कम है /

Dr. Tripat Mehta ने कहा…

wah wah..kya baat hai :)