शुक्रवार, 18 जून 2010

मुद्दतों से न आँख लगी ~ ~

आँसू न हो

किसी किसान की आँख में

अबकी बरस,

बादल हर खेत में जाकर

झूमकर तूँ

अब तो बरस.

image

.

जब से तुमसे

आँख लगी,

अर्सा हो गया सोये हुए

रात आँखों में कटी

मुद्दतों से न

आँख लगी.

image

7 टिप्‍पणियां:

vandana gupta ने कहा…

sundar prastuti.,,,,,,gahre bhav.

Razia ने कहा…

बहुत सुन्दर शब्दों की बाजीगरी और सुन्दर भाव

AMAN ने कहा…

बहुत सुन्दर क्षणिकाएँ

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बरस और आँख लगी....दोनों शब्दों में गज़ब का चमत्कार किया है...सुन्दर प्रस्तुति

नीरज गोस्वामी ने कहा…

लाजवाब रचना...
नीरज

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

विरोधाभ्हासी अर्थो से बनी सुंदर क्षणिका !

Alpana Verma ने कहा…

पहली कविता में की गयी प्रार्थना स्वीकार हो..ईश्वर करे किसी किसान की आँख में अब के बरस न आंसू हों...दूसरी रचना प्रेम के अधीन मन की स्थित बता रही है.